100 दिन पूरे और पहला शतक'

100 दिन पूरे और पहला शतक' इसमें धार भी, रफ्तार भी है...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार के 100 दिन पूरे और पहला 'शतक' आपके सामने हैइस शतक में धार भी है, रफ्तार भी है और आने वाले पांच वर्षों की साफ सुथरी तस्वीर भी है। पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है। कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक भी है, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का संदेश भी हैअगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मूकश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से बहुत कोशिश की जा रही है। दशकों से कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें कश्मीर में फिर से 'नया स्वर्ग' बनाना है। कश्मीरियों को गले लगाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस की अगुवाई में भाजपा सरकार के महाजनादेश यात्रा के समापन पर संबोधित किया।  प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर मसले पर बयान दे रहे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में जो 'बयानबहादुर' लगातार भाषण दे रहे हैं वो चुप्पी साधे और अदालत पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 सप्ताह से कुछबड़बोले लोग अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।  मवेशी वोट नहीं डालते विरोधी पार्टी के नेताओं द्वारा 50 करोड़ मवेशियों के टीकाकरण को राजनीतिक कदम बताए जाने पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मवेशी वोट नहीं डालते। राष्ट्रीय मवेशी बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम मवेशियों से मुंहपका और खुरपका बीमारी और बुसेलोसिस को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटा है।  



indiatoday 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...