40 हजार रुपये की रिश्वत

40 हजार रुपये की रिश्वत लेता लाइनमैन गिरफ्तार


फरीदाबाद। बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर उपभोक्ता हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन स्टेट विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया हैआरोपित लाइनमैन अदालत बिजला कनक्शन पेश दिलवान के नाम गयापर मांगे थे रुपये से दिन लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डबआ जेल भेज दिया गया। डबुआ निवासी कर्मचंद ने अपने मकान बिजली कनेक्शन के लिए पाली सब डिवीजन में किया था। आवेदन के बिजली कनेक्शन नहीं मिल तथा उसने सब डिवीजन में जुगल किशोर नामक लाइनमैन लाइनमैन से राजेन्द्र कार्रवाई बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए सम्पर्क साधा। जुगल किशोर ने बिजली कनेक्शन देने की एवज में कर्मचंद से 40 हजार रुपये रिश्वत देने की मांग की। लाइनमैन द्वारा बिजली क्नेक्शन दिए जाने के लिए 40 हजार की रिश्वत देने के संदर्भ में स्टेट विजिलेंस को शिकायत की। शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा डीएसपी स्टेट विजिलेंस विजयपाल सिंह के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन का गठन किया गया। योजना अनुसार कर्मचंद रंगे लगे 40 हजार रुपये लेकर जुगल किशोर के पास पहुंच गया। जुगल ने जैसे ही पैसे लिए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी की कार्यवाही ड्यूटी मजिस्टेट नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...