हिंदी दिवसः

हिंदी दिवसः कवि सम्मेलन में आज जुटेंगे दिग्गज


हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' कविसम्मेलन का आयोजन कररहा है। राजधानी के वसंत कुंज स्थित एआईसीटीई ऑडिटोरियम (नेल्सन मंडेला मार्ग) में देश के मशहूर हिंदी कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े 4 बजे से होगा। ___ कार्यक्रम में अशोक चक्रधर, वसीम बरेलवी, शकील जमाली, लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, कविता किरण, दीप्ति मिश्र जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी। वसीम वरेलवी ने कहा कि भाषा एक ऐसा जरिया है, जिससे लोगों को न सिर्फ जोड़ा जा सकता है, बल्कि एक दूसरे के बारे में समझने का मौका भी दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम देश की उस आत्मा को जिंदा करने की कोशिश है जो अपना इतिहास बनाती है। कार्यक्रम में साहित्य के रंग समाज के विविध रंगों से सराबोर होकर बरसेंगे।


लाइब्रेरी में हिंदी सप्ताह मनेगा


arenestomers नई दिल्ली (का.सं.)। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में हिंदी सप्ताह मनाया जाएगा। इस मौके पर राजभाषा से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगीजानकारी के अनुसार, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में हिंदी दिवस सप्ताह के तहत होने वाली प्रतियोगिताओं में निबंध, प्रश्नमंच, प्रश्नोत्तरी सहित कई दूसरे विषयों को शामिल किया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह हिंदी सप्ताह 19 सितंबर तक चलेगा। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों से अधिक से अधिक काम हिंदी में करने की अपील भी की गई है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...