आश्वासन के बाद

नपाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त की


शहर की सफाई व्यवस्था निजी ठेका कंपनी को दिए जाने के विरोध में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी शनिवार से काम पर लौट आएंगे। धार्मिक प्रवास से लौटकर आने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष अल्केश आर्य के साथ सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सूरज खरे की शुक्रवार दोपहर बैठक हुई, जिसमें उपाध्याय आनंद प्रजापति और स्वच्छता शाखा के सभापति दिलीप सतीजा, पार्षद पंकज बतरा, पूर्व एल्डरमेन तपन मालवीय सहित अन्य गणमान्य लोग थे। गौरतलब है कि सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शुक्रवार को सफाई कर्मियों को समर्थन देते हुए उनके साथ हड़ताल में शामिल हो गए थे। बैठक में नपा उपाध्यक्ष प्रजापति ने सफाईकर्मी की हड़ताल को अनुचित बताते हुए उपाध्यक्ष खरे को सुझाव साव दिए। वहीं अध्यक्ष आर्य ने खरे की मांग पर पहले ही आश्वासन दे दिया था कि उनकी मांगों को परिषद में दोबारा रखा जाएगा। कुल मिलाकर सौहार्दपूर्ण माहौल में चली 2 घंटे की बैठक में खरे ने अंत में मांग दोबारा रखने का स्वागत किया तो बात आगे बढी। उसके बाद नपाध्यक्ष कक्ष में बैठक के बाद अल्केश आर्य समेत उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति और सूरज खरे धरनारत कर्मचारियों से मिलने धरना स्थल पहुंचे। आर्य ने धरनारत सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष खरे के साथ नगरपालिका में सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई है। उन्होंने सफाईकर्मियों को लिखित आश्वासन देते हुए आगामी पीआईसी की बैठक में सफाई कर्मचारियों की मांग पर विचार कर निर्णय लेने की बात कही। आगामी परिषद की बैठक शीघ्र बुलाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद एवं पूर्व एल्डरमैन की उपस्थिति में सफाईकर्मियों की मांग पर विचार करने की बात कही है। सफाई कर्मी संघ के उपाध्यक्ष ने भी सभी कर्मचारियों को कहा कि परिषद में उनकी मांग रखने का लिखित आश्वासन दे दिया गया है, इस आश्वासन पर सभी कर्मचारी हड़ताल खत्म कर दें।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...