सरकारी योजनाओं की जानकारी

युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देगी संस्था बैतूलमाल


शहर की संस्था बैतूलमाल नवयुवकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसे लेकर कार्यशाला 23, 26 और 30 सितंबर को आयोजित होगी। संस्था संयोजक मोहम्मद सादिक जहाजवाला ने बताया कि समय एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासकीय योजनाओं की जानकारी, शासकीय विभागों की मागों की जानकारी, योजनाओं से संबंधित दस्तावेज कैसे तैयार करें, बैंक द्वारा किस परिस्थिति में ऋण उपलब्ध नहीं किया । जाता एवं एनआरसी से संबंधित जानकारी दी जाएगी। संस्था सचिव शेख शकील कुरैशी ने बताया कि 23 सितंबर को आजाद नगर, 26 सितंबर को बेरी मैदान सिद्दीकी जमातखाना तथा 30 सितंबर को लालबाग में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष रियाज फारूक खोकर, अत्ताउल्लाह ! खान, राशिद अहमद, मोहम्मद अनस, शेख मुस्ताक, फरीद अंसारी, अब्दुल वसीम, शरीफ शालीमार, रफीक टेलर एवं अन्य पदाधिकारियों ने शहर के नौजवानों से अधिक से अधिक संख्या मैं नौजवानों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करा कर इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...