अदालत में बिछड़े

नेशनल लोक अदालत में बिछड़े दंपती मिले


नेशनल लोक अदालत में जहां विभिन्न प्रकरणों का निपटारा हो रहा था। वही साल भर से अलग रह रहे दंपत्ति का समझौता न्यायधीश और अधिवक्ताओं की समझाइश के द्वारा कराया गया। अधिवक्ता विकास पाठक ने बताया कि सहेला परवीन और मोहम्मद शाहनवाज का प्रकरण विगत 1 साल से अदालत में चल रहा था। जिसमें साहेला परवीन ने अपने पति से भरण पोषण की मांग रखी थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए माननीय न्यायधीश यशवंत मालवीय एवं अधिवक्ता विकास पाठक और नवीन वर्मा ने समझाइश दी गई। जिसके बाद दोनों का राजीनामा हो गया। दोनों का एक 4 वर्षीय पुत्र के भविष्य को देखते हुए दोनों में हुए विवादों को माननीय न्यायधीश एवं अधिवक्ताओं की समझाइश के बाद नेशनल लोक अदालत में समझाइश के बाद समाप्त कर दिया। गया इस अवसर पर न्यायधीश यशवंत मालवीय द्वारा दोनों पक्षों को पौधे देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दंपत्ति को सुख पूर्ण जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद भी दिया। मामलों का हुआ पटाक्षेप राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रेश कुमार खरे के निर्देश एवं मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय सिवनी मालवा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। जिसमें अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, अध्यक्ष बार एसोसिएशन व अन्य न्यायाधीश सहित अधिवक्ता, राजस्व, पुलिस, बैंक व नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी और पक्षकार मौजद रहे। लोक अदालत की दोनों खंडपीठों में चेक बाउंस के 18 मामलों में समझौता होकर 32 लाख 50 हजार 250 रूपए की राशि का समझौता हुआ। लड़ाई झगड़े के मामलों का पक्षकारगणों द्वारा आपस में गले मिलकर विवाद का पटाक्षेप किया गया। पति पत्नी के मध्य 2 पारिवारिक मामले में सुलह होकर उनके घर पुनः बसाए गए। नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर, संपत्तिकर व अन्य मामलों में 95 हजार 319 रूपए की राशि प्राप्त की गई।



e-pao 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...