बीजमानी का निरीक्षण

एसडीएम ने किया ग्राम बीजमानी का निरीक्षण


शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक नागरिक तक शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आसानी से मिल सके। इसी उद्देश्य से आदर्श ग्राम बीजमानी में अनुविभागीय अधिकारी रविशंकर राय ने भ्रमण किया।


समस्याएं सुनी


एसडीएम रविशंकर राय ने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिसमे मुख्य रूप से नदी व बाढ़ के खतरे की बात सामने आई। वहीं ग्राम की आंगनबाड़ी पहुंचे, जहां अधिक बारिश के कारण छत टपक रही है। स्थिति का जायजा लिया, वही ग्राम की महिलाओ व समूह की महिलाओं को पोषण आहार के सम्बंध में जानकारी दी।


ग्रामीणों में जागरूकता


ग्रामीणों को मुंगना के पेड़ की जानकारी व लाभ बताये व वीडियो दिखाए। ग्राम के स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकीय व्यवस्था का जायजा लिया। स्कूली बच्चो को एसडीएम ने पोषण आहार व स्वच्छता के सम्बंध में समझाया। बच्चो को हिंदी दिवस पर हिंदी का महत्व भी समझाया।। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विजय गोस्वामी, पीसीओ पवन रघुवंशी, विनय यादव, पटवारी कन्हैया लाल पवार, सचिव राजकुमार गोस्वामी, सहायक सचिव राहुल रघुवंशी सहित शिक्षक व ग्रामीण शामिल रहे।



collegeduniya 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...