उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी

पार्टी हरियाणा के मौजूदा सभी 17 विधायकों को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को टक्कर देने की फिराक में जुटी कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया, जिसमें तय किया गया है कि पार्टी हरियाणा के मौजूदा सभी 17 विधायकों को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी। बाकी सीटों के लिए कांग्रेस के पास आए 1200 से ज्यादा टिकट के दावेदारों की छंटनी के लिए भी चर्चा हुई, जिनके नामों का चयन करने के लिए 28 व 29 सितंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन में गुरुवार को आयोजित हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री भी शामिल हुए। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और विधानसभा में विपक्ष नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के अलावा इस बैठक में कुलदीप शर्मा, आशीष दुआ, करण दलाल, किरण चौधरी, जय वीर बाल्मीकि, कैप्टन अजय यादव, सचिन कुंडू, वीरेंद्र राठौड़, आफताब अहमद आदि नेता पहुंचे, लेकिन हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर इस बैठक से किनारा बनाते हुए शामिल नहीं हुए। बैठक में प्रत्याशियों को लेकर हुई चर्चा के बीच चुनावी घोषणा पत्र के मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार 25 सितंबर उम्मीदवारी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख थी, जिसमें 1200 से अधिक आवेदन कांग्रेस को मिले हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करने के लिए 28 व 29 सितंबर को फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिनमें उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कांग्रेस हाई कमान द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में पार्टी नेतृत्व में बदलाव करते हुए अशोक तंवर को हटाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, जिसके कारण नाराज अशोक तंवर कांग्रेस की बैठकों से किनारा किये हुए हैं। गुरुवार को यहां नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की इस बैठक में भी अशोक तंवर शामिल नहीं हुए। कांग्रेस की अंतर्कलह के कारण ही राज्य में कांग्रेस की पकड़ कमजोर हुई है, जिसे देखते हुए हाईकमान ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करने का फैसला किया, लेकिन हाईकमान के इस प्रयास के बाद भी अंतर्कलह साफतौर से उजागर हो रही है जिसमें अशोक तंवर समर्थक भी मौजूदा कांग्रेस नेतृत्व की मुखालफत करने में लगे हुए हैं। जहां तक अशोक तंवर का सवाल है वह प्रदेश कार्यकारिणी, चुनाव प्रचार समिति और अन्य चुनाव संबन्धी समितियों में शामिल हैं, इसके बावजूद उनकी नाराजगी बनी हुई है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची 30 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक में मुहर लगते ही जारी कर दी जाएगी। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस से मौजूदा सभी 17 विधायकों को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में जुटी है, जिसके लिए वह जीताऊ और योग्य व मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देने का प्रयास करेगी।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...