बस चालक का 'बिना हेलमेट' चालान कर दिया

हैरत : ऑटो में सीट बेल्ट तो बस चालक का 'बिना हेलमेट' चालान कर दिया


सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने के बाद से कई जगहों पर अजीबोगरीब चालान काटे जा रहे हैं। जांच के दौरान जुर्माने की वसूली को लेकर अधिकारी प्रावधानों का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। यातायात पुलिस कहीं ऑटो में सीट बेल्ट खोज रही है तो कहीं बस ड्राइवर का हेलमेट चेक किया जा रहा है। इसे लेकर लोगों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं और कहीं कहीं पुलिस को चालान रद्द भी करना पड़ रहा है। लेकिन सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए इन उपायों का उल्टा असर भी होने लगा है और सड़क पर चलने वाले वाहन सवारों की शामत आ रही है। मुजफ्फरपुर में सीट बेल्ट न होने पर ऑटो का चालान : जिले के सरैया में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो का चालान सिर्फ इस बिना पर काट दिया गया कि उसमें सीट बेल्ट नहीं है। चालान कटने के बाद चालक नागेन्द्र साह काफी आरजू मिन्नत करता रहा पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अंततः नागेन्द्र एक हजार रुपये जुर्माना भरकर अपना ऑटो ले गया। इसके बाद यह मामला और उसके चालान की रसीद दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। महराजगंज : बस चालक चालान देख हैरान महराजगंज। निचलौल रोडवेज डिपो की बस सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। महराजगंज रोडवेज बस स्टेशन के पास चालक ने सडक के किनारे बस खड़ी कर दी। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। उसी बीच दरोगा ने नो पार्किंग जोन में बस खड़ा करने पर बस का फोटो खींच ई- चालान कर दिया, लेकिन कारण हेलमेट न पहनना दर्शाया गया। स्कूटी पर 37 हजार जुर्माना भागलपुर। शहर के कचहरी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान 07 सितंबर को बिना नंबर की स्कूटी को चलाते हुए नाबालिग को पकड़ा गया था। उसके साथ दो और लड़के स्कूटी पर सवार थे। एमवीआई ने उसे पकड़ा और अभिभावक को 37 हजार जुर्माना भरने को कहा। आगरा में एक ही नंबर की दो गाड़ियां आगरा। ताजनगरी में फोटो चालान में 40 से अधिक ऐसे मामले सामने आए जब एक ही नंबर की दो गाड़ियों का खुलासा हुआ। चालान उसके घर पहुंचा जिसने नियम नहीं तोड़ा था। वहीं एक युवक प्रेमिका के साथ स्कूटर पर जा रहा था। जब फोटो सहित चालान घर पहंचा तो खूब हंगामा हआ।


जाने की रकम पर विवाद शरू


हैदराबाद। यातायात नियम के उल्लंघन पर भारी जुर्माने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच हैदराबाद पुलिस ने हेलमेट या जरूरी दस्तावेज के बगैर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाने के बजाय मदद करने की पहल शुरू की है। रचकोंडा कमिश्नरी की इस पहल के तहत चार तरह के उल्लंघन- हेलमेट नहीं लगाने, लाइसेंस नहीं रखने, बीमा नहीं कराने और प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र नहीं रखने पर कोई चालान नहा काटन काा लिया ह।


फडणवीस ने दिए समीक्षा के संकेत


मुंबई। शिवसेना नेता और राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर राउते की ओर से केंद्र के संशोधित मोटर वाहन अधिनियम पर रोक लगाए रखने के एकतरफा ऐलान पर रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जताई। हालांकि फडणवीस ने भी जुर्माने की राशि की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जुर्माना राशि को कम करने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस अधिनियम को लागू किया जाएगा।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...