नाव पलटने से 12 की मौत

गोदावरी में नाव पलटने से 12 की मौत


आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को गोदावरी नदी में एक पर्यटन नौका के पलट जाने से उसमें सवार 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई। नाव में कुल 60 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों को सुरिक्षत बचा लिया गया, जबकि 30 अभी लापता हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रॉयल वशिष्ट नामक यह नौका एक निजी संचालक की थी, जो लोगों को पर्यटन स्थल पापीकोडलाले जा रही थी। नदी के मध्य में पहुंचने पर कछुलूर के समीप यह नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गई। माना जा रहा है कि नौका किसी बड़ी चट्टान से टकराने के बाद पलट गई। नौका में सवार लोगों में चालक दल के करीब नौ सदस्य शामिल थे। पूर्वी गोदावरी जिला पुलिस अधीक्षक अदनान अस्मी ने बताया कि अब तक 12 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के 140 कर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। वोट में सवार ज्यादातर लोग हैदराबाद और तेलंगाना में वारंगल के देश को अच्छे रहने वाले हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही इलाके में ऐहतियात के तौर पर सभी नाव परिचालन बंद करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट : मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को बचाव कार्यों की बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों से इस हादसे की पूरी रिपोर्ट देने को भी कहा है।


उत्तर बिहार में डूबने से नौ बच्चों की मौत


मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों में रविवार को डूबने से कुल नौ बच्चों की मौत हो गई। इनमें से सबसे अधिक पांच बच्चों की मौत पूर्वी चंपारण में हुई। यहां एक महिला भी डूब गई, हालांकि उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एकडरी गांव में रविवार सुबह पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। नसतीन बच्चियों


शामली में सात युवक यमुना में डूबे 


कैराना (शामली)। शामली में हवन की राख यमुना में विसर्जित करने गए युवकों पर मौत झपट पड़ी। कैराना के नगला राई गांव के पास यमुना नदी में रविवार दोपहर मलकपुर गांव के सात युवक डूब गए, जिनमें एक को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचा लिया। तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि तीन की तलाश जारी है। मृतकों को आर्थिक मदद दी जाएगी।



indiatoday 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...