उत्साहपूर्वक मनाया हिन्दी दिवस

उत्साहपूर्वक मनाया हिन्दी दिवस, लघु नाटिका के माध्यम से हिंदी महत्ता व समृद्धि का किया प्रदर्शन


शहर के शास. कन्या उमा विद्यालय में उत्साह के साथ हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस पर निबंध, भाषण तथा लघु नाटिका के माध्यम से सभी छात्राओं को हिन्दी की भाषा के महत्ता एवं समद्धि से छात्राओं का अवगत कराया गया। हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्राचार्य गायत्री सोनी द्वारा बताया कि बहुप्रचलित भाषा अंग्रेजी के मूल शब्दों की संख्या लगभग 10 हजार है जबकि हिन्दी में लगभग 2.5 लाख मूल शब्द है। हिन्दी में दूसरी भाषा के शब्दों को ग्रहण करने की जो क्षमता है, शायद ही किसी अन्य भाषा में यह क्षमता है। कक्षा बारहवी की छात्राओं रोशनी वर्मा, श्वेता सूरमा, प्रियंका बानवीर, रोशनी जाट द्वारा लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुती दी गई। साथ ही कक्षा नवमी की भारती ओमप्रकाश, अंतिमा कटारे, कक्षा दसवी की साक्षी कुशवाहा, सरगम ने ओज पूर्ण भाषण के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये। समस्त कार्यक्रम के दौरान श्रीमती प्रमिला अत्रे, राधेश्याम मिश्रा, सीएस सिधना, संस्कृतिक प्रभारी श्रीमती रश्मि पुरोहित सहित समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम में छात्राओ द्वारा हिन्दी में हो सारे काम तभी बनेगा देश महान का नारा दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राए व कन्या विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।



thehansindia 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...