बुलंदशहर का कुख्यात बदमाश

स्पेशल स्टाफ ने दबोचा बुलंदशहर का कुख्यात बदमाश


ईस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने बुलंदशहर के कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर-प्रदेश में लगातार लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल उर्फ पंडित (31) हैपुलिस अधिकारी की माने तो आरोपी ने गत 24 जुलाई को अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मयूर विहार इलाके में गैस गोदाम में डकैती डाली थी। इस दौरान आरोपी ने कैश लूटने के बाद हवाई फायरिंग भी की थी। पुलिस इस मामले में पंडित गैंग के चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वारदात के बाद से राहुल फरार था। अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल के खिलाफ 22 मामले दिल्ली- एनसीआर में दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। डीसीपी (ईस्ट) जसमीत सिंह ने बताया कि करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जुलाई 2019 में मयूर विहार के त्रिलोकपुरी 13-ब्लॉक में मौजूद गैस गोदाम में डकैती डाली थी। इस दौरान बदमाश करीब एक लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे। मामला दर्ज कर आरोपियों को धर पकड़ के लिए लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल को भी लगाया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद डकैती में शामिल चार बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वारदात को राहुल उर्फ पंडित गैंग ने अंजाम दिया। खिचड़ीपुर


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...