हेरोइन पकड़ी तीन अरेस्ट

मणिपर से आई 40 करोड की हेरोइन पकड़ी, तीन अरेस्ट


स्पेशल सेल ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 किलो उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दसकी कीमत लगभग 40 करोट इसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। हेरोइन तस्कर शकील अहमद, शुभांकर हलदर और मो. रियाज खान को पुलिस ने शालीमार बाग इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि हेरोइन मणिपर से स्कॉर्पियों कार में छिपाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिये लाई गई थी। डीसीपी संजीव कुमार यादव के अनुसार एसीपी निशांत गुप्ता के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह की टीम गत वर्षों में 187 किलो हेरोइन जब्त कर चुकी है। इसी कड़ी में नॉदर्न रेंज की टीम को पता चला था कि मणिपुर के नक्सल प्रभावित एरिया साईकुल और थोबल व इंटरनेशनल बाउंड्री से लगते क्षेत्र में डग तस्कर अफीम की अवैध रूप से खेती करते हैं। इसके बाद अफीम से हेरोइन बनाकर देशभर में सप्लाई करते हैं। 20 देशभर में सप सितंबर को मणिपुर के रहने वाले शकील, रियाज व वेस्ट बंगाल के निवासी शुभम के दिल्ली आने की सूचना मिली। पुलिस ने शालीमार गांव एरिया में ट्रैप लगाकर स्कॉर्पियों कार से आये तीनों डग्स सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया। सीट के नीचे गुप्त जगह बनाकर हेरोइन छिपाई गई थी। कुल 10 किलो हेरोइन इनके पास से बरामद हुई। तीनों ने पूछताछ में बताया कि यह खेप मणिपुर के ही रहने वाले अली हसन को डिलीवर होनी थी। शकील का कहना है कि हेरोइन उन्हें मणिपुर में हासिम उर्फ राशिद से मिली थी। वह सपन हलदर, मो. नुरूल, शमीम और विकास को भी हेरोइन सप्लाई करता है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...