चालान के बजाय गुलाब का फूल दिया

पहल : पुलिसकर्मियों ने चालान के बजाय गुलाब का फूल दिया


नए यातायात नियमों के तहत काटे जा रहे चालान को लेकर डर को खत्म करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को नई मुहिम शुरू की है। तीन दिन तक चलने वाली मुहिम के तहत पुलिसकर्मियों ने पहले दिन यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस की ओर से इस अभियान की शुरुआत सिकंदरपुर स्थित मेट्रो स्टेशन के नीचे बने पुलिस बूथ से की गई। तीन दिनों तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, क्षेत्रीय इंचार्ज तक शामिल हुए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व ट्रिपल राइडिंग न करने के बारे में जागरूक किया गया तो चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और रेड लाइट आदि का ध्यान रखने की नसीहत दी गई। नौ स्थानों पर पुलिस ने अभियान चलायाः पहले दिन पुलिस ने सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, गोल्फ कोर्स रोड, सुभाष चौक, फरीदाबाद टोल प्लाजा, मानेसर क्रॉसिंग, हनुमान चौक, सेक्टर-14 राजकीय कन्या महाविद्यालय, लघु सचिवालय व भुतेश्वर मंदिर के पास अभियान चालाया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने गुलाब का फूल भेंट कर नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसे लोगों ने भी सराहा। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने गुलाब के फूल भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। राहुल ग्रोवर आज यहां मुहिम चलेगी पुलिस की ओर से शनिवार को डीएलएफ सिटी सेंटर, व्यापार केंद्र टी प्वाइंट, मेहफील्ड टी प्वाइंट, वाटिका चौक, बिलासपुर, ज्वाला मिल, न्यू रेलवे रोड, शिव मूर्ति चौक पर मुहिम चलाई जाएगीनियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने के साथ ही जागरूक भी किया जाएगा। -हिमांशुगर्ग, डीसीपी ट्रैफिक



autondtv 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...