जेल में निदेशकों से पूछताछ होगी

जेल में एसआरएस ग्रुप के निदेशकों से पूछताछ होगी


धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल व चारनिदेशकों से ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ करेगी। जिला अदालत ने ईडी को इसकी इजाजत दे दी है। ईडी ने अदालत में याचिका दायर कर जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल, निदेशक नानक चंद तायल, बिशन बंसल, विनोद कुमार गर्ग और देवेंद्र अधाना से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ के लिए इजाजत मांगी थी। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति राजेश सिंगला से भी पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी। इस मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सभी से पूछताछ की इजाजत दे दी है। अदालत ने निर्देश दिए हैं कि इनसे पूछताछ नीमकाजेल में ही करके उनके बयान दर्ज किए जाएं। जांच अधिकारी अपने साथ दो सहयोगियों को भी ले जा सकते हैं।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...