दिल्ली हवाई अड्डे पर नशीले पदार्थ

दिल्ली हवाई अड्डे पर नशीले पदार्थ के साथ ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिरफ्तार


नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रविवार को एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को कथित तौर पर 21 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद उमर तुरै को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उस समय पकड़ा गया जब वह एयर इंडिया की उड़ान से मेलबॉर्न जाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था। अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई और इस दौरान उसके पास से एम्फेटेमिन श्रेणी का सात किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यात्री को पछताछ के लिए हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ का अनुमानित मूल्य 21 करोड़ रुपये है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...