पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़,

अक्षरधामः पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, बदमाश फरार


अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार सुबह कार सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और वे मौके से भागने लगे। बदमाशों को भागता देख पुलिस ने भी उन पर एक गोली चालाई। इसके बाद बदमाश पुश्ता रोड़ से होते हुए गीता कॉलोनी की ओर भाग गए। फायरिंग में किसी को गली नहीं लगी। सूचना मिलते ही मौके पर जिले के डीसीपी जसमीत सिंह पहुंच गए। फिलहाल मंडावली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। डीसीपी (ईस्ट) जसमीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले कुछ बदमाश अक्षरधाम मंदिर के पास आने वाले हैं। सूचना मिलते ही टीम ने अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन के पास पिकेट लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच 10:45 बजे पुलिस को सफेद रंग की मारुति सियाज कार अपनी ओर आती दिखाई दी। कार में चालक समेत चार युवक सवार थे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा दिया। आरोपियों ने कार रोकने की बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और वे पुश्ता रोड से गीता कॉलोनी की ओर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने भी उन पर एक गोली चलाई। पुलिस टीम ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर तक बदमाशों का पीछा किया। इसके बाद बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौक से फरार हो गए।



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...