गायब चांदी का गगरा

मंगलनाथ से गायब चांदी का गगरा


मंगलनाथ मंदिर में आर्थिक अनियमितता की जांच की जांच के दौरान एक ओर गोपनीय शिकायत प्रशासन को मिली है। खबर है कि मंदिर में 3 साल पहले दिल्ली के एक यजमान द्वारा अर्पित किया गया 5 किलो ग्राम चांदी का गगरा(घड़ा) चोरी हो गया है। आज की स्थिति में करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का यह गगरा शासकीय कोषालय में भी जमा नहीं हुआ है। ____ मंगलनाथ मंदिर से जुड़े कुछ लोगों ने अनियमितताओं की जांच कर रही समिति के सदस्यों को इस चोरी की शिकायत की है। बताया गया है कि मंदिर से जुड़े विजय भारती ने दिल्ली के एक यजमान के माध्यम से यह गगरा भेंट करवाया थामंदिर समिति के नियमों के मुताबिक इस संपत्ति को शासकीय कोषालय में जमा किया जाना था। इस गोपनीय शिकायत के बाद अब प्रशासकीय स्तर पर गगरे की तलाश भी आरंभ कर दी गई हैगौरतलब है कि मंगलनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए जाने वाले आभूषण व अन्य सामग्रियों के शासकीय कोठार में पहुंचने के बजाए सीधे पुजारियों के घर पहुंचने की परंपरा पुरानी है। एक माह पहले भी दिल्ली के एक श्रद्धालु द्वारा अर्पित किए गए चांदी के बर्तन पुजारी के घर पहुंच गए थे, जिन्हें बाद में बरामद किया गया।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...