घरों में पहुंच रहा दूषित पानी

शहर के घरों में पहुंच रहा बेस्वाद व दूषित पानी


कवर्धा नगर पालिका प्रशासन द्वारा घरों में नलों के माध्यम से 44 लाख लीटर पानी सरोधा व अन्य माध्यमों से सप्लाई किया जाता है। जब लोगों को शद्ध पानी मिला हो। पालिका टैक्स के रूप में लाखों रुपए वसूल रहा है। फिर भी वह अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है, टैक्स देने के बाद भी साफ पानी सप्लाई नहीं होने पर शहरवासियों में काफी रोष व्याप्त है, उनका कहना है कि गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत के बाद भी पालिका समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है कभी पानी गंदा तो कभी बेस्वाद पानी ही मिलता है। अभी जो पानी सप्लाई हो रहा है वह बेस्वाद है। साथ ही कुछ देर बर्तन में रखने के बाद नीचे मिट्टी के परत जमा हो प्रशासन आम जनता को शुद्ध जाते है। मतलब नगर पालिका पानी भी नहीं दे पा रही है शहर में ज्यादातर लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। इससे वह बुखार, टाईफाईड, गुर्दा, पेट सम्बन्धित अन्य बीमारियों से ग्रसित होकर बीमारियों को दावत दे रहे है। नगर पालिका से सप्लाई होने वाले पानी में तमाम तरह की गंदगी लोग पीने को मजबूर है। सेहत के साथ इन दिनों भयंकर खिलवाड़ किया जा रहा है। दूषितजल से जझ रहे बदबदार और मटमैला दूषित पानी की सीधी आपूर्ति की जा रही है। बरसात के इस मौसम में इस पानी के सेवन से डायरिया सहित अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।\



medium


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...