सीएनजी सिलेंडर में हथियारों की खेप

सीएनजी सिलेंडर में छिपाकर लाई गई हथियारों की खेप जब्त


क्राइम ब्रांच ने मध्य-प्रदेश से दिल्लीएनसीआर में सप्लाई होने के लिये आई हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है। इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह कार के अंदर लगे सीएनजी पनि सिलेंडर में हथियार कारबाईन व छिपाकर लाया था। पुलिस ने सिलेंडर से 20 मैगजीन 40 सेमी ऑटोमेटिक बरामद पिस्टल, एक - मध्यप्रदेश से कारबाईन, 20 एनसीआर में मैगजीन बरामद की सप्लाई होने है। इसके साथ ही थे हथियार हथियारों को लाने में इस्तेमाल आई20 कार भी जब्त की गई है। आरोपी का नाम इरशाद खान (34) है। पुलिस ने इसे गाजीपुर इलाके से दबोचा। डीसीपी डॉ. जी राम गोपाल नाईक ने बताया कि आरोपी हथियार तस्कर मूलरूप से मुजफ्फरनगर, यूपी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूला कि अब तक 100 से ज्यादा पिस्टल बदमाशों को सप्लाई कर चुका है। आरोपी 90 के दशक में परिवार के साथ नोएडा आया था। - इसके बाद दिल्ली में एनडीपीएल कंपनी में बिजली के मीटर लगाने का ठेकेदार के तौर पर काम शुरू किया था। बीते एक साल से वह हथियार सप्लाई करने के धंधे से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने जब उसकी कार की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला। लेकिन सूचना मुखबिर की पक्की थी तो दोबारा गहनता से जांच की गई। आखिर में शक सीएनजी के सिलेंडर पर गया। सिलेंडर में गैस कनेक्शन नजर नहीं आया। आरोपी की कार डीजल से चल रही थी। इसके बाद डिग्गी में लगे सिलेंडर की जांच की गई तो उसमें से एक के बाद एक 40 पिस्टल, एक कारबाईन और 20 मैगजीन बरामद हुई। आरोपी मध्यप्रदेश से एक पिस्टल 10 से 15 हजार में खरीदता था और आगे 30 से 40 हजार रुपए में बेचता था। इरशाद को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी के केस में भी गिरफ्तार कर चुकी है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...