कर्नाटक विस की 15 सीट

कर्नाटक विस की 15 सीटों के लिए उपचुनाव टला 


नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद क्रमश उत्तर प्रदेश और बिहार से खाली हुईं राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे और इसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। निवार्चन आयोग ने गुरुवार को जानकारी दी। आयोग ने एक अधिसूचना में कहा, 'सांसद अरुण जेटली और सांसद राम जेठमलानी की क्रमश: 24 अगस्त और 9 सितंबर को हुए निधन के बाद से उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटें रिक्त हैं।' चुनाव आयोग ने कहा कि दो सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन के लिए अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी। वहीं, 9 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि कर्नाटक विधान सभा की 15 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को वह टाल देगा। न्यायमूर्ति एन वी रमणा, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ के समक्ष निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता ने यह बयान उस समय दिया जब पीठ ने कहा कि वह 17 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला करेगा। आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश दने कहा कि फिर मैं निर्वाचन आयोग से इसे (कर्नाटक में 15 सीटों के लिए उपचुनाव) कुछ समय के लिए स्थगित करने के लिए कहूंगा।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...