मार्ट पर छापामार कार्रवाई

विशाल और वी मार्ट पर छापामार कार्रवाई, सैंपल लिए


खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को शहर के दो मेगा मार्ट पर छापामार कार्रवाई की है। दोनों ही मार्ट से 3-3 खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए गए हैं। इन दोनों ही मार्ट से एक माह पहले भी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक- एक खाद्य सामग्री का सैंपल फेल हो चुका है। विभाग की टीम दोपहर 12.30 बजे माधव क्लब के नजदीक विशाल मैगा मार्ट पर पहुंची। यहां करीब ढाई घंटे तक खाद्य सामग्रियों की जांच की गई। विशाल मेगा मार्ट से टीम ने 2 तरह के अचार व एक चाकलेट का सैंपल लिया है। इसी मार्ट का मिक्चर कुकिंग आईल का एक सैंपल पहले भी फेल हो चुका है। एडीएम कोर्ट में यह प्रकरण विचाराधीन है। विशाल मेगा मार्ट के बाद टीम फ्रीगंज स्थित वी-मार्ट पर कार्रवाई करने पहुंची। यहां करीब एक घंटे तक जांच के उपरांत नमकीन भूजिया, मिक्स दाल और रोस्टेड चना का सैंपल लिया गयावी-मार्ट से पूर्व में लिए गए पैकिंग सौंप का सेंपल फेल हो चुका है। यह प्रकरण भी एडीएम कोर्ट में दायर किया गया है। दोनों ही मार्ट में खाद्य निरीक्षक बीएस. देवलिया, शैलेश गुप्ता व बसंत दत्त शर्मा द्वारा कार्रवाई की गई।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...