मेट्रो-बस में यात्री बढ़े

नए यातायात नियमों के बाद मेट्रो-बस में यात्री बढ़े


नए यातायात नियमों से बढ़े भारी जुर्माने से बचने के लिए दिल्लीवालों ने सार्वजनिक परिवहन का रुख कर लिया है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह के प्रारंभिक दस दिनों में (अवकाश को छोड़कर) बसों और मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्या में क्रमशः 4.8 और 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक दबाव घटा यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने में हुई भारी बढ़ोतरी से यातायात के दबाव में काफी कमी आई हैप्रमुख चौराहों जैसे आईटीओ और राजौरी गार्डन जहां अधिकांशतः जाम की स्थिति बनी रहती थी, उसमें कमी आई है। यहां तक की व्यस्त समय (पीक आवर्स) में भी ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है।


दिल्ली सरकार और डीटीसी से हासिल जानकारी के अनुसार, बसों में सफर करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 1 से 10 सितंबर के बीच छह कार्य दिवसों में 25,370,000 यात्रियों ने बस से सफर कियाजबकि, अगस्त में इसी अवधि के लिए यह संख्या 24,210,000 थीयात्रियों की संख्या में 1,160,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई 



डीएमआरसी से हासिल जानकारी के अनुसार, मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर पर यात्रा करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 1 से 10 सितंबर के बीच छह कार्य दिवसों में 34,190,000 यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया। जबकि, अगस्त में इसी अवधि के लिए यह संख्या 33,100,000 थी। मेट्रो यात्रियों की संख्या में 10,90,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...