फंस रहे दिल्लीवाले

रफ्तार के फेर में फंस रहे दिल्लीवाले


नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद राजधानी की सड़कों पर लोग रफ्तार के फेर में फंस रहे हैं। सड़कों पर निर्धारित सीमा से कम गति में वाहन चलाने के बावजूद उनके पास चालान पहुंच रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (एनएच 9) पर कार के लिए 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के बोर्ड लगे हैं। लेकिन, कई लोगों के पास इससे कम गति पर होने पर चालान पहुंचा है। दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां लगे ट्रैफिक पुलिस के ऑटोमैटिक नंबर प्लेट कैमरा रीडिंग सिस्टम वाहनों के 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से तेज गति से चलने पर उसे दर्ज करता है। चूंकि दिल्ली में सुरक्षित गति यही है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे में होना यह चाहिए कि ऑटोमैटिक कैमरा से ब्योरा आने के बाद नियंत्रण कक्ष में बैठे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 70 किलोमीटर से कम गति वाले वाहन चालक को चालान न भेजा जाए। लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा है। वहीं, गति सीमा निर्धारित से कम होने के बावजूद ओवरस्पीड के चालान कटने के बाद लोगों में इसे लेकर रोष पनप रहा है। कई लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को इस तरह के चालान के संबंध में शिकायत भी भेजी है। दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे पर गुजरते वाहन यहां गति सीमा उल्लंघन को लेकर लोगों ने शिकायत की है। 


चालान नहीं भरना होगा


ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एनएच 9 पर जो चालान तय गति सीमा से कम पर भेजे गए हैं वह सभी रद किए जाएंगे। उनका ब्योरा भी रिकॉर्ड से हटाया जाएगा। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी जल्द ही एनएचएआई के साथ बैठक करने जा रहे हैं। ऐसी सड़कों पर कैमरों में तय गति में भी सुधार करने की कवायद की जाएगी। जहां 50 से अधिक गति के बोर्ड लगे हैं उन कैमरों की सेटिंग बदली जाएगी। इसके बाद इस प्रकार की समस्या नहीं आने की बात यातायात पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं।


यहां लगे हैं कैमरे


रिंग रोड पर सराय काले खां से धौला कुआं, मेरठ एक्सप्रेव वे, रिंग रोड पर सलीमगढ बाईपास, अक्षरधाम से रिंग रोड, आईटीओ से कश्मीरी गेट, वजीराबाद से भलस्वा चौक, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, धौला कुआं से नारायणा, अगस्त क्रांति मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, भीष्म पितामाह मार्ग, बाहरी रिंग रोड पर आरजीआर से चिराग दिल्ली, अरुणा आसफ अली मार्ग, नेल्सन मंडेला रोड, डीएनडी फ्लाईओवर, रोहतक रोड, जीटी करनाल रोड पर कैमरे से रफ्तार पर नजर रखी जा रही है।



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...