नोएडा का चौराहा बंद होगा

नोएडा का सेक्टर-49 चौराहा बंद होगा


दादरी-सूरजपुर-छलेरामार्ग (डीएससी रोड) स्थित सेक्टर-49 चौराहा जल्द वाहनों के लिए बंद किया जाएगा। सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सीधे सेक्टर 48 की ओर जाने के लिए यह रास्ता बंद होगा। इस ओर आने-जाने के लिए वाहन यू-टर्न से निकल सकेंगे। यह चौराहा बंद होने से सेक्टर-27 अट्टा पीर से गेझा तिराहे तक का रास्ता सिग्नल फ्री हो जाएगा। सेक्टर-49 बरौला से सीधे सेक्टर-37 की ओर वाहन आ-जा सकेंगेसेक्टर-49 चौराहाशहर के व्यस्तम चौराहों में से एक है। यहां पर व्यस्त समय में लंबा जाम लग जाता है। ऐसे में इस चौराहे पर जाम में कमी लाने के लिए इस चौराहे को बंद करने का निर्णय लिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एस.पी.एस यादव ने बताया कि इस चौराहे को दो-तीन दिन में बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल इस चौराहे को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। ट्रायल सफल होने पर इसे स्थायी रूपसे बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौराहे को बंद कर ट्रैफिक निकालने के लिए दोनों ओर यू-टर्न पहले से ही बने हैं। ऐसे में वाहन चालकों को इस रास्ते निकलने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस चौराहे के बंद होने से सेक्टर-27 अट्टा पीर चौराहे से गेझा तिराहे तक का रास्ता सिग्नल फ्री हो जाएगा। सेक्टर-1सेही सूरजपुर तक सिग्नलफ्री करने की योजना : सेक्टर-1 गोलचक्कर चौराहे से ही सूरजपुर तक रास्ता सिग्नल फ्री करने की योजना ट्रैफिक पुलिस की है। इसके लिए सेक्टर-15 नयाबांस में पड़ने वाले दो चौराहे व तिराहे, सेक्टर-16 रजनीगंधा वसेक्टर-27 अट्टा पीर चौराहे को बंद कर यू-टर्न बनाने की योजना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव भेज रखा है। उम्मीद है कि जल्द प्राधिकरण इस पर निर्णयले लेगा। एक महीने पहले तिराहे को बंद किया गया था : सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सेक्टर-49 चौराहे की ओर जाते समय सेक्टर-41 के सामने पड़ने वाले तिराहे को करीबएक महीने पहले ही बंद किया गया था।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...