तीन लाख रुपये बरामद

सीजीएसटी अधीक्षक के घर से तीन लाख रुपये बरामद


मेरठ में तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के कर अधीक्षक को शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया। अदालत में सीबीआई ने रिश्वत के समय अधिकारी से बरामद नोटों की गड्डियां और विशेष रंग से रंगे नोटों को पेश किया। अदालत ने सभी रकम को कब्जे में लेकर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी कर अधिकारी का नाम विकास कुमार है। वह मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला है। विकास कुमार मेरठ में जली कोठी स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) पुराना केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग में कर अधीक्षक पद पर तैनात थे। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम गाजियाबाद शाखा के इंस्पेक्टर एस के पांडेय, अजय गहलौत तथा हैड कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह की टीम ने गुरुवार शाम अधीक्षक विकास कुमार को तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी अधिकारी ने फर्म मालिक अजय को दफ्तर के समय के बाद शाम करीब छह बजे रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था। कारोबारी अजय ने दो दिन पहले अधिकारी द्वारा फाइल ऑडिट के नाम पर मोटी रिश्वत मांगने की सीबीआई से शिकायत की थी। सीबीआई ने इसपर अपना जाल फैलाया।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...