केजरीवाल का इस्तीफा ?

https://youtu.be/eKHwHtOUcRw



दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी तरह से फेल हो गए हैं दिल्लीवाशी केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं दिल्ली में बढ़ी हुई तेल की कीमतें एवं लॉकडाउन में शराब की तीन से चार किलोमीटर की लम्बी कतारें ये दिल्ली के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाला नेतृत्व है I 


दिल्ली के लगभग ९०% प्रतिशत मजदूर भूख के कारण दिल्ली से पलायन विवश होकर कर चुके हैं, रेन बसेरों में मरने वालों की संख्या केजरीवाल सरकार ने बहार आने ही नहीं दी मजदूर को मजबूर कर दिया भागने पर ये है केजरीवाल सरकार I   


सरकारी बाबुयों की तन्फ्वा का डर केजरीवाल को सता रहा है इस डर का सहारा लेकर मंहंगी शराब बेचकर लोगों की जेब काटी जा रही है अब तो पूरा देश देख रहा है केजरीवाल सरकार फेल है, अब तो केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए ?  


 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...